जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी थाना क अंतर्गत प्रेमप्रसंग से प्रताड़ित विवाहिता की मौत का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में जिले के एक पुलिस अधिकारी के बेटे आरोपी सान्ता बिंझवार सहित राजेश जायसवाल के विरुद्ध लोरमी थाने में सात महीने बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।आरोप है कि प्रेम जाल में फंसे उक्त विवाहित महिला जो अपने दो प्रेमियों की प्रताड़ना से तंग होकर अग्निस्नान कर ली थी. जिनका पांच महीने तक इलाज के बाद मौत हो गया था। मामला लोरमी थाना से महज कुछ दूर सेमरिया गांव का है। जहां एक विवाहित महिला अग्निस्नान कर ली थी, जिसे गंभीर हालत में मुंगेली के मिशन अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिनका चार महीने बाद इलाज के दौरान बिलासपुर सिम्स अस्पताल में मौत हो गया था।
मामले में मृतिका ललिता दुबे की घटना को लेकर बड़ी बहन बबली ने आरोप लगाया था कि सान्ता बिंझवार और राजेश जायसवाल मृतिका को रोज परेशान करते थे. मृतिका का दोनो युवकों के सांथ प्रेम संबंध था। बताया घटना के दिन जहां मृतिका सेमरिया में एक किराये के मकान में रह रही थी वहां सान्ता आया, वहां राजेश को बुलाया, इस दौरान सान्ता के द्वारा राजेश को मृतिका से लगातार फोन पर बात करने को लेकर विवाद किया गया. जिसके बाद राजेश वहां से दफा हो गया, इस बीच राजेश के जाते ही सान्ता मृतिका से लड़ाई झगड़ा कर रहा था. जिसके बाद सान्ता मृतिका ललिता दुबे के घर से चला गया, जिनसे परेशान होकर मृतिका आत्महत्या करने की नीयत से अपने कमरे को अंदर से बंद करके अग्निस्नान कर ली, उसके बाद आनन-फानन में सान्ता को फोन करने पर वह मौके पर आया और दरवाजे को तोड़कर मृतिका के जल रहे शरीर के आग को बुझाया, वही इन दोनों आरोपियों के कारण मेरी बहन इस दुनिया मे नही रही, और यह घटना दोनो प्रेमियों के कारण ही हुआ है।
इधर विवाहित महिला की मौत के गंभीर मामले में थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में पदस्थ वर्डबॉय महेन्द्र कतिया के सूचना पर मृतिका ललिता दुबे के संबंध में मर्ग कायम किया गया था. उक्त मर्ग की जांच के दौरान आरोपी सान्ता बिंझवार एवं राजेश जायसवाल के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जिन्हें विवेचना के बाद जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।