STATE TODAY|पीएम आवास की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय में सौपे ज्ञापन
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – प्रधानमंत्री आवास योजना की लड़ाई अब लोकसभा से लेकर सड़क तक दिखनें लगी है। छत्तीसगढ़ में पीएस आवास योजना की राशि की वापसी को लेकर जहां प्रदेश के सांसदों नें आवाज उठाई है। वहीं दूसरी तरफ आज लोरमी नगर में नगर के सभी 15 वार्डों के सैकडो़ निवासियों नें पीएम आवास की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया है। इस दौरान सैकड़ो वार्डवासी लोरमी नगर में पीएम आवास नही मिलनें से बेहद नाराज है। नाराज लोगों का कहना है कि पटवारियों से अधिकार पत्र मिलनें के बाद सभी दस्तावेजों को लोरमी नगर पंचायत में जमा भी कर दिया गया है। बावजूद उसके इंजीनियर और सीएमओ की लापरवाहियों के चलते उन्हे सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा इससे प्रभावित वार्ड क्रमांक 13,14 औऱ 15 के निवासी है। पूरे मामले पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर के हितग्राही उग्र आंदोलन कर रहे हैं। वहीं मांग पूरी नही होनें पर कलेक्टर कार्यालय से लेकर रायपुर घेराव करनें की तक बात कह रहे हैं। वहीं पूरे मामले पर जब नगर पंचायत की सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि लगभग 536 आवेदन ऐसे हैं जो कि आबादी जमीन पर ना काबिज होकर गौचर औऱ बड़े झाड़ के जंगल की जमीन है। जिनमें पीएम आवास निर्माण नही हो सकता है। सीएमओ सविना अनंत के मुताबिक पूरे मामले की जांच के बाद प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय में भेज दिया गया है। वहां से जो भी निर्देश मिलेगा उसका पालन किया जायेगा।गौरलतब है कि लोरमी इलाकें में एक हजार से ज्यादा ऐसे हितग्राही हैं जिनके आवास अभी तक नही स्वीकृत हो पाये हैं। जानकार इसके पीछे लोरमी नगर पंचायत में पार्षदों के बीच चल रही सियासत को वजह बता रहे हैं।