STATE TODAY|केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद विश्व मंच पर भारत का मान बढ़ा है,आज भारत महा शक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है:रवि शर्मा
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – केंद्र की भाजपा नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष के शासनकाल में देश की आधारभूत संरचना में तेज विकास और विश्व मंच पर भारत का मान बढा है, उक्त बातें अधिवक्ता एवं भाजपा नेता रवि शर्मा ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहे,2014 से पहले देश में जन आंदोलन का एक दौर चल रहा था जिसमें शासन के योजनाओं में भ्रष्टाचार और अराजकता के विरुद्ध जनाक्रोश दिखाई दे रहा था मोदी सरकार ने जन अपेक्षाओं के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सरकार जो कर सकती है वह सारे कदम उठाए गए चाहे नोटबंदी हो बेनामी संपत्ति कानून लागू करना हो 2014 के बाद कई देशों के साथ भारत ने काला धन से संबंधित सूचना के आदान-प्रदान के लिए संधि की। 300000 से अधिक फर्जी कंपनियों को बंद किया गया हजारों एनजीओ जो भारत में धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करते थे उनके विरुद्ध निर्णय कार्यवाही की गई। मोदी सरकार के द्वारा गरीबों के लिए जनधन खाता शौचालय जैसी बेसिक योजनाओं को प्रारंभ करते हुए मोदी जी ने गरीबों को पक्का मकान देने की समय पद योजना बनाई मोदी जी को जब पता चला कि हिंदुस्तान के 19000 गांव में बिजली पहुंची ही नहीं है तो उन्होंने 1000 दिन का समय बद्ध कार्यक्रम देकर समय से पूर्व इस कार्य को क्रियान्वित कराया। मोदी सरकार की सागरमाला परियोजना, भारतमाला परियोजना जैसी योजनाएं भारत के आधारभूत संरचना के विकास में क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से पहले देश में आए दिन बम विस्फोट और आतंकी घटनाएं होते रहते थे मोदी सरकार ने इन आतंकी संगठनों के आकाओं पर नकेल कसना प्रारंभ किया चाहे कश्मीर के हुर्रियत नेता हूं या इस प्रकार के अन्य संगठन कडाई के साथ इन पर अंकुश लगाया गया जिसके परिणाम स्वरूप देश में घुसपैठ और आतंकी कमी आई है
विश्व मंच पर भारत का मान बढ़ा है आज भारत महा शक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है अभी हाल ही में विश्व के अनेक देशों को वैक्सीन सप्लाई कर भारत में मानवता और वसुदेव कुटुंबकम की अवधारणा को एक बार पुनर्स्थापित किया है।
रवि शर्मा ने आगे बताते हुए कहा भारत शासन के किसी भी विभाग किसी भी योजना की इन 7 वर्षों से तुलना की जाए तो उन योजनाओं की प्रगति आई है योजनाओं में लागत कम हुआ है समय बद्ध कार्य हो रहा है इन 7 वर्षों में सरकार ने पारदर्शिता के साथ कार्य किया है शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार का कोई आरोप विपक्ष औपचारिक रूप से भी नहीं लगा सकी है। विगत कुछ समय से योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल मोदी सरकार और भारत देश के विरुद्ध तथ्य हीन एवं भ्रामक दुष्प्रचार करते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन आज सोशल मीडिया के दौर में जनता सजग हो गई है हिंदुस्तान की जनता ने पूर्ववर्ती सरकारों का भी कार्यकाल देखा है और आज मोदी सरकार को भी देख रही है भारत की जनता लगातार विभिन्न चुनाव में मतदान के रूप में मोदी जी को अपना समर्थन दे रही है। नए भारत में राष्ट्रवाद सांस्कृतिक गौरव एवं अपनी संस्कृति के प्रति एक नए तरीके से सोच भारतीय जनमानस में दिखाई दे रहा है।
मोदी जी की आत्म निर्भर भारत की संकल्पना प्रत्येक भारतवासी की सहभागिता के साथ पूर्ण किया जाने वाला एक संकल्प है जो मां भारती को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बिना जाति धर्म का भेदभाव किए जनहितकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर दिखाया है राजीव गांधी जी कहा कहते थे कि दिल्ली से भेजें जाने वाले 100 पैसे में से मात्र 15 पैसा जमीन पर पहुंचता है लेकिन मोदी जी ने हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि को सीधे हितग्राहियों के खाते में भेज कर पूरी राशि हितग्राहियों तक पहुंचाई। एक बड़ा बदलाव यह आया है फिर जो विपक्षी दल अपने आप को हिंदू कहने से शर्माते थे आज हिंदू साबित करने की होड़ मची है उनमें, 500 वर्षों से अधिक समय से राम मंदिर जैसे हिंदू आस्था के विषय भी आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जीवंत रूप से साकार हो रहे हैं।