कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की सूची के बाद कांग्रेस में दरार,नगर विधायक शैलेश पांडेय व ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच जमकर तू तू मै मैं
बिलासपुर/प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से कही न कही राजनीतिक खीचतान देखने व सुनने को मिलती रहती है.. छत्तीसगढ़ में सत्ता काबीज होने के बावजूद बिलासपुर में आए दिन कांग्रेसियों में विवाद देखने को मिलता है.. ठीक ऐसा ही नजारा आज बिलासपुर के सर्किट हॉउस में देखने को मिला.. जहाँ ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच खीचतान हुई.. आपको बता दें कि.. बीते दो दिनों से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बिलासपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.. कल रात्रि विश्राम कर सुबह के वक्त सर्किट हॉउस पर मुख्यमंत्री समाज प्रमुखों, संगठन प्रमुखों व अधिकारियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल रहे.. इस दौरान विधायक शैलेस पांडेय व पूर्व पार्षद तैयब हुसैन के बीच ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होने की बात पर नोकझोंक देखने को मिली.. इतना ही नहीं पार्टी में एक दूसरे को नीचा दिखाने से लेकर चुनाव जिताने तक के विषय पर दोनों नेताओं में जमकर आपसी विवाद देखने को मिला.. आए दिन बिलासपुर में चल रहे सत्ता और संगठन की खींचतान के बीच एक बार फिर कांग्रेस के नेताओं की दरार खुलकर लोगों के सामने आ गई है