STATE TODAY|चिकनीपानी के बाद अब जामझोर के सरपंच सहित कई लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ
रितिक मेहरा,पत्थलगांव
कांग्रेस की नीति एवं रीति से प्रभावित होकर चिकनीपानी के बाद अब जामझोर के सरपंच ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार के प्रयास से दो दिनों में इन्हें कांग्रेस प्रवेश करा लिया गया है जिन समस्त नव सदस्यों को विधायक रामपुकार सिंह ने अपने हाथो से पुष्पगुच्छ भेंट कर कांग्रेस में प्रवेश दिलाया साथ ही साथ उन्होंने सभी नवकार्यकर्ताओं को कहा कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का हाथ मजबूत करने के लिए उनके रीति नीति के अनुसार जनता के बीच ,जनता की सेवा कर ,जनता के लिए कार्य कर, कांग्रेस का हाथ मजबूत करें आज जामझोर की महिला सरपंच अपने समर्थकों के साथ विधायक निवास आकर विधायक रामपुकार सिंह के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया ।। जामझोर पंचायत की सरपंच जयमति पैकरा एवं उसके पति चन्द्र कुमार पैंकरा,मोहनलाल यादव,सफेल साय उरांव,राजेन्द्र प्रसाद समेत कई लोगो ने कांग्रेस प्रवेश किया, विदित हो कि 1 दिन पूर्व ही बागबहार में भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान चिकनीपानी के रामप्रसाद बघेल में रामपुकार सिंह के समक्ष कांग्रेश प्रवेश किया था वही 1 दिन बाद उसी क्षेत्र के ग्राम जामझोर से दर्जनों लोगों द्वारा कांग्रेश प्रवेश किए जाने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।इस दौरान सरपंच जयमती पैंकरा ने कहा कि विधायक श्री रामपुकार सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यो और क्षेत्र के लिए उनका समर्पित भाव से कार्य करना मुझे बहुत प्रभावित किया, इसलिए भाजपा को छोड़ मैने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, आज भारतीय जनता पार्टी से मेरा मोह भंग हो गया है। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार, जनपद उपाध्यक्ष नाजिर साय निकुंज,कोतबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित शर्मा सरपंच संघ के अध्यक्ष यदु बाज,पूर्व बीडीसी अजय सिंह राजपूत बीडीसी अनीता खाखा, मुकेश पैकरा जयप्रकाश तिर्की निर्मला राधेश्याम गुप्ता समेत अन्य कांग्रेश जनों ने नव प्रवेशी सदस्यों का पुष्प हार से स्वागत कर एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर खुशियां जताई ।।