कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने साजा तहसील कार्यालय के नवीन भवन का किया लोकार्पण
कार्यक्रम में ज़िलाधीश अंनत तायल व एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी का तारीफ किये
एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने 16 महीने के कार्यकाल में तहसील परिसर का किया कायाकल्प व नगर को बनाया सुंदर
संजु जैन बेमेतरा
साजा नगर पंचायत में तहसील परिसर का नवीन लोकार्पण कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के हाथों से सम्पन्न हुआ।उक्त अवसर पर कृषि मंत्री ने जिलाधीश शिव अनन्त तायल व एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी को तहसील परिसर व नगर को सुंदर बनाने के लिये खूब प्रंशसा की और एसडीएम चतुर्वेदी को आयुक्त बनने पर बधाई भी दिये
।इस अवसर पर संतोष वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, डेनिस यादव जिलाउपाध्यक्ष युंका,ओम वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष, कृष्णा राठी सोसायटी अध्यक्ष, हेमंत साहू सोसायटी अध्यक्ष,पार्षद अवधेश गोयल, बंटी जैन,प्रकाश सिन्हा, राजेश ठाकुर, रवि सोनी, किशोर राठी,नरेंद्र टावरी,मनीष वर्मा,रमेश निर्मलकर, बादल लोधी,खेलन बघेल,योगेश बागरेचा,आदि उपस्थित थे।