STATE TODAY|केंद्र सरकार के खिलाफ,नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
संजू जैन
बेमेतरा(नवागढ़)छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के आदेश पर बेमेतरा जिला कांग्रेस/किसान कांग्रेस कमेटी और नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर एल्डरमैन अमित जैन,ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा की,केंद्र सरकार के द्वारा लगातार किये जा रहे किसान विरोधी नीतियों में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए किसानो के ऊपर अत्याचार करते हुए रासायनिक खादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया गया है,इस वृद्धि से किसान अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे है,और मोदी सरकार को केंद्र के सत्ता सौंपने के अपने निर्णय पर पछतावा कर रहे है।
जैन ने कहा की इफ्को ने खाद के दाम 1200 से बढाकर 1900 रूपये कर दिया है,डीएपी खाद के दामो में भी पिछले साल के 1185 रूपये की तुलना में अभी करीब 600 रूपये की एकमुश्त बढ़ोत्तरी कर दिया गया है। एल्डरमैन जैन ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की केंद्र सरकार किसानो का ही धोती उतार कर उनके ही सर पर पहना रहे है।
आम आदमी के साथ ही किसानो की हालत इस भयंकर महामारी के चलते सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है,जिससे ज्यादातर लोगो को आर्थिक एवं मानसिक रूप से बहूत ही परेशानियो का सामना करना पढ़ रहा है।
आज किये गए विरोध प्रदर्शन में
एल्डरमैन अमित जैन के साथ ही एल्डरमैन वीरेंद जायसवाल, जीवनदीप समिति सदस्य रितेश तिवारी ने कांग्रेस कमेटी के तरफ से किसान हित में तत्काल रासायनिक खादों में किये गए वृद्धि को वापस लेने की मांग करती है।