असामाजिक तत्वों को रास नही आ रहा गांव का विकास,गौठान में किया तोड़फोड़ और आगजनी,शासन का हुआ लाखों रुपयों का नुकसान,सरपंच की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
गाय के लिए बने गौठानों में असामाजिक तत्वों ने किया तोड़फोड़..मामले में पुलिस ने की जांच शुरू..मस्तूरी के चिल्हाटी गांव में अजीबोगरीब मामला..
बिलासपुर/बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में शासकीय गौठान में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है.. असामाजिक तत्वों ने निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचाया है.. मामले की जानकारी के बाद ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है.. दरअसल, राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत मस्तूरी के चिलहाटी में गौठान का निर्माण किया गया है.. जहां मवेशियों के लिए सेड, पानी टंकी, बर्मी कम्पोस्ट टैंक जैसे निर्माण कार्य किए गए हैं.. वहां अज्ञात लोगों ने गौठान में तोड़फोड़ करने के साथ सेड को आग के हवाले कर दिया है.. जिससे शासन को लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है.. मामले में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.. गायों को रोकने के लिए बनाए गए स्थानों से आखिर किसकी दुश्मनी हो सकती है यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आसपास सुरक्षा के किसी भी प्रकार के इंतजाम बात नहीं किए गए थे,इसलिए ऐसा अजीबोगरीब मामला पहली बार सामने आया है