छत्तीसगढ़

STATE TODAY|अपेक्स बैंक अध्यक्ष चंद्राकर पहुंचे पत्थलगांव,प्रदेश सरकार के हर योजना का किसान उठा रहे हैं भरपूर फायदा:बैजनाथ चंद्राकर

रितिक मेहरा,पत्थलगांव — छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर मंगलवार को पत्थलगांव पहुंचे । इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा आज प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छग में धान खरीदी जोरों से चल रहा है । अपेक्स बैंक से किसानों का भरपूर फायदा मिल रहा है । उन्होंने बताया कि छग में टोटल धान खरीदी के लक्ष्य 1कड़ोर 5 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है । जहां कल दिनांक 13/12/21 तक पूरे छतीसगढ़ में 20 लाख 38 हजार मीट्रिक टन की खरीदी हो चुकी है। वही कल तक किसानों को 3 हजार 47 करोड़ का भुगतान हो चुका है । उन्होंने कहा कि कल तक 4 लाख 60 हजार किसनों का धान खरीदी हो चुका है । जबकि छग 2 लाख 12 हजार बरदाना प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में खरीदी के महज कुछ दिन के भीतर धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी शुरू हो गया है ।
इस मौके पर डीडीसी आरती सिंह, रविंद्र सिंह भाटिया, मासिम सदस्य पवन अग्रवाल,ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,नेहरू लकड़ा,रवि यादव,रामचंद्र गुप्ता,अपैक्स बैंक के डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी,अपेक्स बैंक के प्रबंधक ए के लहरे,रायगढ़ एसपी सिंह,धरमजयगढ़ शाखा प्रबंधक बी तिग्गा,पत्थलगांव शाखा प्रबंधक आर यादव,रामनारायण साहू,ऋतु राज सिंह ठाकुर सहित पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button