STATE TODAY|गरीब बच्चों के लिए आत्मानंद विद्यालय होगा वरदान:SDM,SDM सी के ठाकुर की उपस्थिति में बच्चों को प्रवेश देने निकाली गई लॉटरी
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – महंत जगन्नाथ दास अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट। ( स्वामी आत्मानंद ) विद्यालय में शुक्रवार को लाटरी के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में चयनित किया गया इस दौरान एसडीएम सी के ठाकुर, तहसीलदार लीलाधर ध्रुव, बी ई ओ डीएस राजपूत, नप उपाध्यक्ष अनुराग दास, आदित्य दास, राकेश दुबे, पार्षद किरण दुबे सुरेश श्रीवास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य अरुण जायसवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन एवं स्वागत करते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उद्देश्य विशेषता पर प्रकाश डालते हुए लोरमी क्षेत्र के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल का खुलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। श्री जायसवाल ने बताया की कुल 833 प्राप्त आवेदनों में से 157 आवेदन को रद्द किया गया। कोरोनावायरस कॉविड 19 से मृतकों के पलकों को प्रवेश में प्राथमिकता देते हुए चयन किया गया तत्पश्चात बीपीएल इंग्लिश मीडियम की कक्षाओं के साथ अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांगों को चयन में प्राथमिकता दी गई
तत्पश्चात कक्षा पहली से नौवीं तक प्रत्येक कक्षाओं में क्रमशः 24, 21, 26, 16, 28 ,23, 31, 20, और दो सीटों के लिए लाटरी के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया। आत्म उद्बोधन में एसडीएम श्री ठाकुर ने कहा कि यह स्कूल गरीब तबके के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा । शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवी जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना की और स्कूल के पूर्ण विकसित होते तक सहयोग प्रदान करने की बात कही
चयन समिति के सचिव एके गुप्ता सदस्य आर के सोनी कुमारी अंजुम नौसिन विनीता राठोर श्वेता उपाध्याय विनीता कश्यप कोमल गुप्ता घनश्याम देवांगन शेर सिंह राजपूत लेख राम साहू ने लॉटरी निकालने के दौरान डाटा संकलन की जिम्मेदारी का निर्वहन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन एके जायसवाल आर के सोनी सुनील शर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में बीएस राजपूत ने आभार व्यक्त करते हुए बालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।