STATE TODAY|मेले एवं शिवघाट परिसर का सौंदर्यीकरण नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवघाट लोरमी में कई दशकों से चले आ रहे मेले का एवं शिवघाट परिसर के सौंदर्यीकरण नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया, नगरवासियों के द्वारा कुछ वर्षो से मेला की अवधि बढ़ाये जाने की माँग किया जाता रहा नगरवासियों की मांग को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस वर्ष से मेला 1 से 13 मार्च तक तेरह दिवसीय मनाने का निर्णय लिया गया है। शिवघाट परिसर में सौंदर्यीकरण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपनी निधि से लगभग पांच लाख रुपये दिए हैं जिससे शिवघाट परिसर में आने जाने वाले भक्तों एवं नगरवासी क्षेत्रवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा किये।इस अवसर पर मेला प्रांगड़ में तरह तरह के झूले, आने जाने वाले आम नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था, आपातकालीन स्वस्थ्य व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था नगर पंचायत प्रशासन पूरी मुस्तेदी से कर रही है।राकेश छाबड़ा, अंकिता रवि शुक्ला, सागर बैस, अविष यादव, राकेश दुबे, नंद त्रिपाठी, पार्षदगण उत्तम ध्रुव, सुरेश श्रीवास, अनुराग दास, चंद्रप्रभा वैष्णव, वंदना सिंह, राजेन्द्र सलूजा, किरण दुबे, उर्मिला ध्रुव, घनेन्द्र राजपूत, अंकिता धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी, विनय साहू, सीमा मनीष त्रिपाठी, सालिक बंजारे, सोहन डड़सेना, मुन्ना ध्रुव, सीमांत दास, अशोक शर्मा, महेंद्र खत्री, भूपेंद्र ठाकुर, देवेंद्र पांडे, अनिल सोनी, थानु बघेल, पिंटू कश्यप, नेमसिंह ठाकुर, दुर्गा रजक, धीरज जायसवाल, नागेश गुप्ता, एसडीएम मेनका प्रधान, सीएमओ सवीना अनन्त, पुलिस विभाग सहित नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहे।