STATE TODAY|वार्ड क्रमांक 10 के आंगनबाड़ी केन्द्र में मधुमक्खीयों ने किया हमला 5 बच्चे सहित,दो महिला घायल
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 मजगांव में नदी किनारे स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में अचानक मधुमक्खीयों ने हमला कर दिया गया, मधुमक्खीयों के हमले से आंगनबाड़ी के बच्चे व सहायिका एवं महिला घायल हो गयी जिनका प्राथमिक उपचार मातृ शिशु हाॅस्पिटल में किया गया।
गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 10 मजगांव का आंगनबाड़ी केन्द्र में सुबह जब बच्चे पढ़ने के लिए केन्द्र आये तो कुछ समय बाद अचानक मधुमक्खीयों के द्वारा बच्चो पर हमला कर दिया गया और बच्चों के सिर हाथ पैर में डंक मारी इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका भुनेश्वरी राजपुत के द्वारा कपड़ा से मधुमक्खीयों को भगाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी मधुमक्खीयों ने शिकार बना लिया साथ एक महिला कोंदी बाई को भी मधुमक्खीयों ने हाथ, पैर, सिर में कई जगह डंक मारी। मधुमक्खी के हमले से चिख पुकार सुनकर मोहल्लेवासी व वार्ड पार्षद धनेन्द्र घंशु राजपुत तत्काल मौके पर पहुॅचे बच्चों व महिलाओं को 50 बिस्तर मातृ शिशु हाॅस्पिटल लेकर आये जहाॅ सभी बच्चो एवं सहायिका, महिला को ईलाज कराया गया। आपको बता दे कि वार्ड क्रमांक 10 का आंगनबाड़ी केन्द्र जो कि नदी किनारे बना हुया है और आसपास काफी पेड़ है जिसमें मधुमक्खीयों ने अपना घर बनाया हुया है, नदी किनारे होने के बाद भी आजतक वहाॅ बाउण्ड्रीवाल नहीं किया गया ना ही सीसी रोड बनाया गया कई बार से पार्षद के द्वारा मांग किया गया लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं किया जा सका है। वही मधुमक्खी के हमले के बाद आंगनबाड़ी केन्द्र में पालको के द्वारा अपने बच्चो को नहीं भेजने की बात कहा जा रहा है।
ये बच्चे हुये घायल –
पिंयाशु पिता विजय सिंह 4 वर्ष, यामनि पिता विजय सिंह 3 वर्ष, उमंग पिता अजीत सिंह 5 वर्ष, दिव्यांशु पिता विरेन्द्र सिंह 2 वर्ष, चैतन्य पिता विरेन्द्र सिंह 5 वर्ष फिलहाल सभी की हालत ठीक है डाॅक्टरों के द्वारा उपचार कर छुट्टी दे दिया गया है।