संजू जैन
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर,अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा के अपराध क्रमांक 266/2021 धारा 376, 376 (2) एन, 420, 509 (ख) भादवि,66 (घ), 67 आईटी एक्ट में आरोपी के पता तलास हेतु थाना बेमेतरा प्रभारी एवं चौकी खण्डसरा प्रभारी को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान दिनांक 05.05.2021 को थाना व जिला राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी राकेश वैष्णव पिता डोमन दास वैषणव उम्र 30 साल के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा,चौकी खण्डसरा प्रभारी उप. निरीक्षक बी. आर. ठाकुर, महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक नीता राजपुत, महिला आरक्षक सुशीला ध्रुव, आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, दौलत वर्मा, मोहित देवांगन, खोमलाल धीवर एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण भुमिका रही।