छत्तीसगढ़
BEMETARA:केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
संजु जैन बेमेतरा:छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे को साजा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष वर्मा साजा जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने शासकीय उचित मूल्य कि दुकान विक्रेता संघ साजा द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया।
उक्त अवसर पर साजा पी डी एस संघ अध्यक्ष सोनु पटेल,उपाध्यक्ष केदार जंघेल उपाध्यक्ष व युवा नेता बादल सिंह लोधी,बीजागोड़ सरपंच ईश्वर वर्मा टेढ़ी सरपंच विजय वर्मा सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मोहगाँव हेमंत साहू मोहतरा पूर्व सरपंच खेलन बघेल ,राजेश शर्मा संतोष शर्मा अमितेश साहू लोमश पटेल व सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।