STATE TODAY|BEMETARA:अपमान जनक गलत आरोप के चलते बेमेतरा नगर पालिका वार्ड नंबर 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने दिया इस्तीफा
संजू जैन
बेमेतरा:गुरुवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक आदेश पत्र क्रमांक 2369 जारी किया जिसमें बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के समय पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध क्रास वोटिंग करने हेतु उपाध्यक्ष सहित पांच पार्षदों को पार्टी से निष्कासित का आदेश जारी किया गया !
विगत दिनांक 05-01-2021 को प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नबीन जी के बेमेतरा प्रवास के दौरान अनुशासनहीनता की शिकायत पर उन्होंने प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जांच दल के प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप में बेमेतरा प्रवास कर शिकायत की जांच रिपोर्ट प्रदेश को सौंपने के निर्देश दिए गए थे जिसके पश्चात जांच दल के द्वारा प्रदेश को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में क्रास वोटिंग कर पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनता करने का आरोप लगा
कोरोना काल के प्रारंभ से लेकर दूसरी लहर हो या अन्य आम जनों की किसी भी समस्या ग्रामीण स्तर तत्काल काम कराने वाली बेमेतरा नगर वार्ड क्रमांक 11 के युवा पार्षद नीतू कोठारी के ऊपर पार्टी के द्वारा क्रास वोटिंग का आरोप लगा जिसके पूरे नगर में सनसनी छा गई !
नीतू कोठारी ने बताया कि निष्कासन के आदेश में मेरा भी नाम शामिल हैं अतः इस प्रकार के गलत गंभीर आरोप से अपने आप को बहुत ही अपमानित महसूस कर रही हूं जिसके कारण से मैंने अपने पार्षद पद से इस्तीफा दिया! वह आगे भी जनता के बीच इसी प्रकार की सेवा करते रहूंगी मैं किसी भी प्रकार के सत्ता के लालच अथवा पैसे के चलते पार्षद नहीं बनी थी वह आगे भी मैं लोगों के बीच सेवा कार्य करते रहूंगी
वही जिस तरह से भाजपा के द्वारा पार्षदों के ऊपर निष्कासन की कार्यवाही की गई है,उससे अब देखना होगा कि बाकी बचे पार्षद भी अपने पद से इस्तीफा देंगे या फिर आने वाले समय कांग्रेस में शामिल होते हैं