BEMETARA: जिले के नवागढ़ में ममता स्मृति सोशल वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में राज्य स्तरीय ओपन कब्बडी प्रतियोगिता का उद्घाटन
संजु जैन बेमेतरा:नवागढ़ ममता स्मृति सोशल वेलफेयर क्लब नवागढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय ओपन कब्बडी चैंपियनशिप दंगल 2021 का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष,ममता क्लब अध्यक्ष सुधीर चौधरी,शाहिद खान, पप्पू खान, मुन्ना खान,सोम ठाकुर, हेमा यादव सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण तथा सम्मानीय दर्शकगणो के मौजूदगी में राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पश्चात बाहर से आये कब्बडी टीमो के मध्य खेल प्रारंभ हुआ। जिसमे दिल्ली, उत्तराखंड, रायपुर, भिलाई, दुर्ग के टीमो के बीच मुकाबला हुआ।
कब्बडी प्रतियोगिता का पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये विधायक गुरुदयाल बंजारे, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये शाहिद खान,तृतीय पुरस्कार 8 हजार दिलबाग सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार विधायक गुरुदयाल बंजारे, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार नंद गुप्ता, तृतीय पुरस्कार 8 हजार जमाल कुरैशी द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।