STATE TODAY|BEMETARA:हारेगा कोरोना जीतेगा भारत:नीतू कोठारी ने दिया सुझाव
संजू जैन
बेमेतरा:वर्तमान समय में कोविड-19 तेज रफ्तार से पैर पसार रहे हैं जिसे हम सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देख,सुन रहे हैं व समझ रहे हैं पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 जिस प्रकार से अपना विकराल रूप धारण किया है जिसमें ना केवल बेमेतरा जिला अपितु पूरे प्रदेश के साथ देश में भी अपना पैर पसार रहा है ! जिसमें सरकारी निर्देश का पालन करते हुए लोगों ने भी इस बीमारी को हराने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया परंतु उसके बाद भी इसकी गति कम नहीं हुई हैं लोग लगातार टेस्ट कराने के जा रहे हैं जिससे टेस्ट कराने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी व टेस्ट किट की संख्या में भारी कमी महसूस हो रही है कीट की कमी के कारण लोगों की जांच नही हो पा रही हैं जिससे प्राथमिक लक्षण दिखने पर जनता अपना टेस्ट ही नहीं करा पा रहे अतः स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार कुछ और भी प्रयोग कर सकते हैं जैसे कोविड 19 की दवाई एक सिस्टम के तहत प्रत्येक घरों तक पहुंचाना!
जिसमें डॉक्टर नर्स के साथ साथ सभी सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन, महिला स्वयं सहायता समूह, मितानिन ,रोजगार सहायक, सरपंच, पंच गण व अन्य जितने भी संगठन है सबको साथ लेते हुए प्रत्येक घरों में कोविड 19 की आवश्यक दवाई सभी घरों में पहुंचाया जाए!
पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि
वर्तमान समय में सरकार व उनकी व्यवस्था में टिप्पणी करना उचित नहीं है परंतु अभी के समय मे रेमडेसिवीर जैसे महत्वपूर्ण इंजेक्शन को आम जनता के बीच में भी जारी किया जाए !यह इंजेक्शन आम जनता को नहीं मिल पा रहे हैं कई परिस्थिति में हम देखते हैं कि केवल वी आई पी अथवा कुछ नेताओं के फोन करने से इंजेक्शन उपलब्ध हो पा रहे हैं अर्थात गरीब पॉजिटिव मरीज के लिए या इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है अतः उक्त विषय को ध्यान में रखते हुए सरकार रेमडेसिवीर इंजेक्शन को ओपन करते हुए प्रतिदिन इनकी उपलब्धता की जानकारी व कितने इंजेक्शन लगे हैं जानकारी कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या के साथ में आम जनता के बीच जारी किया जाए वहां एक हेल्पलाइन नंबर जारी करें जिससे इस प्रकार के इंजेक्शन व बेड ऑक्सीजन जैसे संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके!
वह मैं आम जनता से अपील करना चाहूंगी कि सर्वप्रथम कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण दिखने पर वह अपने आप को अपने घर में आइसोलेट करें !, और बिल्कुल भी घबराए नहीं पश्चात समय देखते हुए अपना चेक कोविड 19 सेंटर में जाकर चेक करें वह सरकारी निर्देशों का पूर्ण पालन करें जिससे हम कोरोना से जंग जीत लेंगे और जीत कर ही रहेंगे !