छत्तीसगढ़

STATE TODAY|BEMETARA:देवरबीजा में लॉकडाऊन का उल्लंघन करने पर एस जी कलेक्शन कपड़ा दुकान सील

बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन एवं बेवजह व बिना मास्क के घुमने वालों पर की जा रही कार्यवाही

संजू जैन
देवरबीजा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस,डीएसपी रामकुमार बर्मन,एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा,एसडीओपी बेरला ममता देवांगन के मार्गदर्शन में लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है

इसी के तहत देवरबीजा में लॉकडाऊन का उल्लंघन का शिकायत बेमेतरा पुलिस को मिल रहा था की किराना,कपड़ा,हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक,मोबाइल एवं अन्य दुकान को खोलकर समान देते है इसी सुचना के तहत देवरबीजा पहुंचे बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा,टीआई राजेश मिश्रा,अपने टीम के साथ.पहुंच कर

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले देवरबीजा मे एस जी कलेक्शन कपड़ा दुकान को सील एवं बुधराम आरा मिल में 1000 का चालान काटा गया

इस दौरान बेमेतरा पुलिस द्वारा आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु अनिवार्य रूप से शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने एवं सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई। तथा आवश्यक वस्तुओं की उपयोग के लिए समय का ध्यान रखकर एवं मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकलने समझाईस दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button