छत्तीसगढ़
STATE TODAY|बेमेतरा:संसदीय सचिव ने घायलों को अपने फॉलो वाहन से भेजवाया जिला अस्पताल
संजू जैन
बेमेतरा(नवागढ़ ):संसदीय सचिव ने एक बार फिर इंसानियत का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायलों को अपने फॉलो वाहन से अस्पताल भिजवाया है । संसदीय सचिव अपने तहत दौरा कार्यक्रम के अनुसार अपने निवास नवागढ़ से बेमेतरा की ओर जा रहे थे तभी बीच रास्ते धनगांव मोड़ के पास एक बाइक को दुर्घटनाग्रस्त देखा जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं जबकि एक की मौत हो चुका था,दुर्घटनाग्रस्त देख संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मानवता का परिचय दिया और अपने फॉलो को रोक घायलों को फालो वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया । वही एक मृत व्यक्ति को अस्पताल भेजने व्यस्था किया ।