BEMETARA:त्रि-दिवसी सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब सत्संग समारोह में पहुँचे -विधायक आशीष छाबड़ा
संजु जैन बेमेतरा: नगर के सद्गुरु कबीर आश्रम के पीछे संत वार्ड नं 20 बेमेतरा में आयोजित त्रि -दिवसीय सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब सत्संग समारोह में मुख़्यआतिथ्य .आशीष छाबड़ा विधयाक बेमेतरा शामिल हुये..
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एवं उपस्तिथ अतिथिगणों द्वारा सद्गुरु कबीर साहब पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब जी के श्री चरणों मे नारीयल,पुष्प माला चढ़ाकर पूजा अर्चना कर श्री चरणों को नमन कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने उपस्तिथ,स्रोताजनो ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा की आज बड़ी खुशी की बात है सद्गुरु कबीर साहब पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब,के असीम कृपा से नगर बेमेतरा के सद्गुरु कबीर आश्रम के पीछे संत वार्ड में त्रि-दिवसी सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब सत्संग समारोह का भव्य आयोजन किया गया है सत्संग हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है,श्री सद्गुरु कबीर साहब के बताये है,मानव जीवन के पांच सार है,हरि भजन,साधु संगत,दया,दिन,उपकार ये जीवन मे पांच अनमोल रत्न है,हरि भजन करना चाइये,सत्संग साधुओं का जहां भी होता है,जहाँ भी सच्चे साधु मिल जाए,उनसे ज्ञान की बाते सुन्ना चाहिए,दया,दिन उपकार,हर मानव में ये तीनो गुण होना चाहिए,तभी ये हमारा ये मानव जीवन सफल होगा, सद्गुरु कबीर साहब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब, गुरुगोसाई डॉ.भानुप्रताप साहब की असीम कृपा, स्नेह,प्यार,हमारे बेमेतरा क्षेत्रवायियो को मिला आ रहा है,पूर्व में सत्संग समारोह में आप सभी के बीच आने का अवसर मिला था,आप सभी के समिति के द्वारा मांग किया था,सद्गुरु भण्डार कक्ष का अहाता एव लाइटिंग की मांग रखे थे विधायक निधि से उसके लिए 3.50 लाख रुपये स्वीकृती दिया था आज बढ़िया भण्डार गृह में आहाता का निर्माण हो चुका है,साथ मे अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, राम ठाकुर सभापति नगर पंचायत बेमेतरा,छोटू बैरागी,हरमन सिंह वर्मा,अनिल रजक,तुलसी रजक, मुरली वर्मा,राजू वर्मा,प्रेमलाल साहू,सुरेश साहू,सावित्री रजक,मीना वर्मा,सावन मानिकपुरी,सुनीता वर्मा,गुननि वर्मा,नरेश साहू,धनेश वर्मा,चतुर वर्मा,शरद वर्मा,यगेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में नवरवासी उपस्थित रहे