STATE TODAY|नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी एवं छाया विधायक राकेश पात्रे के द्वारा किया गया नए सड़क निर्माण का भूमिपूजन
मुंगेली/नगर पालिका क्षेत्र के शिवाजी वार्ड में नए रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। वार्डवासियों को बरसात में इस कच्ची रोड पर चलने के लिए बहुत दिक्कत होती थी लंबे समय से वार्डवासियों की मांग थी जो अब जाकर पूर्ण हुआ है निश्चित रूप से नगर पालिका के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में मुंगेली शहर में विकास की गंगा बहने लगी है वही जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से लगातार विकास कार्यों पर जोर-सोर से ध्यान दिया जा रहा है चाहे वह ग्रामीण हो या शहर हो जनता को कोई भी परेशानी ना हो इसमें विशेष ध्यान दे रही है कांग्रेस सरकार हाल ही में शहर ग्रामीण में जन चौपाल जन समस्या निवारण भी शुरू किया गया है जिससे लोगों को जो भी परेशानी है उसका तुरंत निराकरण किया जा रहा है,इस दौरान मुख्य रुप से नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी,छाया विधायक राकेश पात्रे,मोहन मल्लाह उपाध्यक्ष नगर पालिका,मुंगेली शहर प्रभारी सोम वर्मा,जिला महामंत्री संजय यादव,पार्षद संजय सिंह,पार्षद जितेंद्र दावड़ा पूर्व पार्षद मोहन भोजवानी,शहर कांग्रेस महामंत्री सूरज यादव,उत्तम बजाज,सोंनती लखवानी वार्डवाशी उपस्थित रहे।