STATE TODAY|एसडीएम,तहसीलदार के द्वारा अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही,623 बोरा धान एवँ वाहन को किया जप्त
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – धान खरीदी की शुरुवात होने के बाद से लगातार बिचौलिए सक्रिय हो गए है जो अविध धान को खरीदी केंद्रों में खपाने की कोशिश में लगे हुए है। खरीदी केंद्रों अविध धान की बिक्री न हो इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी धान खरीदी केंद्रों कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसी कड़ी में लोरमी एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा खरीदी केंद्र ले जा रहे बिचौलियों के धान पर कड़ी कार्यवाही की गई है जिसमे खुड़िया धान खरीदी केंद्र ले जाते ट्रैक्टर और पिकअप को रोककर पूछताछ की गई जिसमें धान से सम्बंधित दस्तावेज पेश नही करने पर 440 बोरा धान वाहन सहित जप्त किया गया जिसे खुड़िया चौकी के सुपुर्द किया गया है। साथ ही खुड़िया गाँव के एक घर से 183 बोरी अवैध धान जप्त किया गया जिसके बाद उक्त घर को सील कर दिया गया है। वहीं इस मामले में लोरमी एसडीएम ने बताया कि खुड़िया धान खरीदी केंद्र के बारे लगातार शिकायत मिल रही थी जिस जिलाधीश के निर्देश पर आज खुड़िया के आसपास क्षेत्र में गहन जांच की जा रही थी जिसमे कुछ गाड़िया ऐसी थी जिनक पास धान से सम्बंधित दस्तावेज नही थे और ये गाड़िया भी बाहर की थी जू की बिचौलियों के धान है जिन्हें जप्त कर खुड़िया चौकी को सुपुर्द का कार्यवाही की जा रही है।