STATE TODAY|बिग ब्रेकिंग:इस जिले में भी जारी हुआ पूर्ण लॉकडाउन का आदेश,कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कलेक्टर ने लिया फैसला,इस दौरान क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा देखिए यहाँ
मुंगेली/जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर पी एस एल्मा ने अब बड़ा निर्णय लेते हुए जिले में आखिरकार सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला ले लिया है। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में 14 से 21 अप्रैल तक 8 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया है।
इस बार लॉकडाउन पहले से ज्यादा सख्त होगा। इसमें इस दौरान जिले की सीमाओं की सील किया जाएगा। इसके साथ सब्जी दुकानों को थोड़ी छूट देते हुए सुबह 6 से 8 बजे तक एवँ शाम 5 बजे से 6 बजे तक कि छूट प्रदान की है। हालांकि इस दौरान पेट्रोल पंप व मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। पेट्रोल पंप से केवल शासकीय वाहनों को पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा। मेडिकल दुकानें दवाओं की बिक्री में होम डिलिव्हरी को प्राथमिता देंगे। इसबार का लॉकडाउन पहले से ज्यादा शख्त होगी क्योंकि राशन दुकान और अन्य बाजार भी बंद रहेगा।