STATE TODAY|BIG ब्रेकिंग:नक्सलियों ने CRPF के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को किया रिहा,सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद
रायपुर/बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को आखिर रिहा कर दिया गया. राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बीजापुर हमले के बाद बंधक बना लिया था. आखिरकार लंबे समय के बाद जवान को गुरुवार शाम को वापस भेजा गया. इससे पहले जवान को वापस लेने के लिए बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी गई थीं लेकिन उन्हें नक्सलियों ने लौटा दिया था. बीते बुधवार को सोनी सोरी कुछ स्थानीय पत्रकारों के साथ जंगल गईं थीं. उनकी नक्सली लीडर से उनकी मुलाकात भी हुई थी लेकिन उन्होंने बंधक जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा करने से उस समय मना कर दिया था. गौरतलब है कि नक्सली बीते मंगलवार को एक पत्र जारी कर सरकार की ओर से नामित मध्यस्त को ही जवान सौंपने की बात कह रहे थे.
आपको बता दें कि रूखमणि सेवा संस्थान के प्रमुख पद्मश्री धर्मपाल सैनी की उपस्थिति में निशर्त नक्सलियों ने जवान को रिहा किया। बिना नुकसान पहुंचाए छोड़ा है। कुछ ही देर में जवान तर्रेम पहुंचेगा। पद्मश्री धर्मपाल सैनी,गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा किया गया है। रिहाई के बाद मध्यस्थता करने गई टीम जवान को लेकर बासागुड़ा लौट रही है। जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गयी दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी मौजूद थी। नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत कुल 11 सदस्यीय टीम पहुंची थी 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद से ही सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह का कोई पता नहीं था। राकेश्वर सिंह के कब्जे में होने की बात नक्सलियों ने कबूली थी। तस्वीर भी नक्सिलियों ने जारी की थी। आपको बता दें कि इस हमले में 22 जवान शहीद हो गये थे।