बड़ी खबर:7 करोड़ 90 लाख रु के नकली नोट के साथ 3 पकड़ाए,जांजगीर-चांपा से विशाखापट्टनम ले जा रहे थे
जगदलपुर/कोरापुट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां जांजगीर चांपा के 3 लोगों को पुलिस ने जाली नोट के साथ पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि सात करोड़ 90 लाख के जाली नोट को विशाखापट्नम की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान सुनकी पीएस पुलिस थाने का स्टाफ वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहा था।
एसपी कोरापुट वरुण गुंटपल्ली के अनुसार छतीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के तीन व्यक्ति छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी04 एस 0545 की फोर्ड फीगो में 04 सूटकेस में 5 सौ रुपए के जाली नोट लेकर विशाखापत्तनम की ओर जा रहे थे। सुनकी पीएस पुलिस थाने का स्टाफ वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहा था।
कोरापुट पुलिस ने वाहन, 5 मोबाइल कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ इनके आईडी प्रूफ के अलावा 35 हजार नगद भी जब्त किया है। पुलिस इस बारे में और डिटेल खंगाल रही है और छत्तीसगढ़ पुलिस से भी सम्पर्क कर मामले की तह तक पहुंच जाली नोट के कारोबार में लगे गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।