छत्तीसगढ़
बड़ी खबर:पाठय पुस्तक निगम में बड़ा घोटाला,ब्लैक लिस्टेड प्रिंटर्स को बिना काम कराए 8 करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान
रायपुर/छत्तीसगढ़ पाठय पुस्तक निगम में बड़ा घोटाला सामने आया है। जहां प्रिंटर्स को बिना काम कराए ही 8 करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष ने इस बाबत प्रकाशन और उससे संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि इस भुगतान को लेकर अधिकारियों के पास कोई दस्तावेज नहीं है। कैग की रिपोर्ट के बाद प्रकाशन संस्था को भी लेटर जारी कर दिया गया है। यह घोटाला 2020 में हुआ है। राजाराम प्रिंटर्स के नाम यह राशि दी गयी है,जो की पहले से ही ब्लैट लिस्टेड है। महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है। पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि इस फर्जीवाड़े में कई लोग शामिल हो सकते हैं।
दरअसल राजाराम प्रिंटर्स ने न कोई खरीदी हुई और न ही काम हुआ है, फिर उसे भुगतान क्यों किया गया, ये चर्चा का विषय है। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इस बड़े फर्जीवाड़े में पाठ्यपुस्तक निगम ने प्रकाशन से जवाब मांगा है।