छत्तीसगढ़
बड़ी खबर:छत्तीसगढ़ आकाशवाणी भवन में लगी भीषण आग,कुछ लोगों के फंसे होने की है आशंका,मची अफरा-तफरी
रायपुर/रायपुर के आकाशवाणी भवन में भीषण आग लगने की खबर मिली है। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि इस आग में आकाशवाणी के कुछ कर्मचारी भी फंसे हो सकते हैं, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
आग में कुछ लोगों के फंसे होने की है आशंका
रायपुर के कालाबाड़ी स्थित आकाशवाणी भवन के पहली मंजिल में ये आग लगी है। ये आग आकाशवाणी के ARO सेक्शन में लगी है। आग भीषण होने की वजह से पूरे भवन में धुआं भर गया है। घटना के बाद आकाशवाणी भवन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सब लोग अपनी जान बचाते हुए बाहर निकलने की कोशिश में लगे हैं।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम
वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर 2 फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है। पुलिस को भी जानकारी दी गई, पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है।