बड़ी खबर:प्रदेश कांग्रेस ने किया ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी,308 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा
रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश समस्त नगर/ब्लाक कांगेस कमेटियों में ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति की है, जो मूलतः संलग्न है।प्रदेश कार्यकारणी की बैठक 12 बजे राजीव भवन बैठक कक्ष में प्रदेश कार्यकारणी और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक 3 बजे सभाकक्ष में संपन्न हुयी। प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक में प्रदेश में चल रहे धान खरीदी की खरीदीवार निगरानी पर चर्चा, संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा, जिला मुख्यालयों में कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा, सेवाग्राम-वर्ध में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा हुई।छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन चन्द्रशेखर शुक्ला के हस्ताक्षर से छत्तीसगढ़ प्रदेश के काँग्रेस के 308 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषाण कर दी गई है।छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेाहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सहमति से ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति किया है।