बड़ी खबर:शिक्षक की दादागिरी,मध्यान भोजन संचालक से की मारपीट,पीड़ित ने पुलिस में कराया मामला दर्ज
मध्यान्ह भोजन संचालक को शिक्षक ने बेवजह मारपीट किया
मध्यान्ह भोजन संचालक शिक्षक डी पी साहू के पास गया था चेक लेने
शंकर वर्मा नामक शिक्षक ने किया मारपीट
पीड़ित पक्ष के शिकायत पर साजा थाना में मामला हुवा दर्ज
संजु जैन बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोधी खपरी में एक शिक्षक ने मध्यान्ह भोजन संचालक के साथ मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है
लोधी खपरी निवासी शिक्षक शंकर वर्मा नामक शिक्षक द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालक के साथ बेवजह मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है
ग्रामीणों के अनुसार उक्त शिक्षक द्वारा इसी प्रकार गांव के कई अन्य मामलों में भी दादागिरी करने की शिकायतें पूर्व में आ चुकी है
मध्यान्ह भोजन संचालक जितेंद्र पवार ने शिक्षक डीपी साहू के घर भुगतान चेक लेने गया था जहां शिक्षक शंकर वर्मा भी बैठा था गत दिनों स्कूल में चांवल कम दिए हो और सोसायटी के चांवल न देकर अन्य जगह का चावल क्यो दिए कहकर बेवजह संचालक के साथ अश्लील गालियां देते हुए हाथापाई और लात घुसो से संचालक के साथ मारपीट करने लगा संचालक ने अपना वाजिब पक्ष रखने का कोशिश किया लेकिन शिक्षक शंकर वर्मा को क्या जुनून था कि उसका पक्ष सुनने का कोशिश भी नही किया शिक्षक शंकर वर्मा के विरुद्ध 294,506,323 धारा के तहत मामला साजा थाना में दर्ज हो चुका है