मुंगेली

प्रदेश सरकार के बजट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया,जानिए क्या कहा जनप्रतिनिधियों ने

मुंगेली/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वाॅं और अपनी सरकार पर तीसरा बजट पेश किया है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहा है। इस बजट पर एक ओर कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है वहीं भाजपा नेताओं ने इस बजट को निराशाजनक बताया है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इस बजट में सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बजट पेश किये है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य,शिक्षा रोजगार,महिलाओ के उत्थान के लिए विशेष प्रावधान किये गए है। ग्रामीण स्थल पर रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क लगाये जाएंगे। कोदो,कुटकी,रागी को समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। छत्तीसगढ़ कि जनता को मुलभूत आवश्यकता की पूर्ति को ध्यान में रखकर संतोषजनक बजट पेश की गई है।

कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,पार्षद हेमेन्द्र गोस्वामी – यह बजट किसानों एवं व्यापारियों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है। कोरोना काल के बावजूद भी हमारे भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई है। यह बजट छत्तीसगढ़ी जनता को खुशहाली की ओर लेकर जाएगा। साथ ही दुर्घटना होने पर पत्रकारों को पांच लाख का मुआवजा। सीएम सुगम सड़क योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान इस बजट में पेश किया गया है।

अध्यक्ष जिला पंचायत लेखनी सोनू चन्द्राकर – छत्तीसगढ़ को खुशहाल बनाने वाला बजट मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पेश किया है। जिसमें मोर जमीन मोर मकान के लिए 457 करोड़ का प्रावधान। स्वच्छता दीदी का मानदेय बढ़ाकर 06 हजार रूपये, भूमिहिन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना प्रारंभ होगी। गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान राष्ट्रीय स्तर के बोर्डिंग स्कूल की छत्तीसगढ़ में स्थापना की जाएगी। शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान, राम वन गमन परिपथ के तहत 30 करोड़ का प्रावधान बजट में पेश किया गया है।

ग्रामीण महामंत्री भाजपा नितेश भारद्वाज – यह बजट विकास की गति को अवरूद्ध करने वाला बजट है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य को कमजोर करने वाला, महिलाओं के उत्थान के लिए कोई प्रावधान नही किये गए है। जनता के हित के बजाय स्वयं के हितों को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है। जिसे जनता स्वीकार नही करेगी।

पूर्व सभापति जिला पंचायत उमाशंकर साहू – कांग्रेस सरकार को दो वर्ष हो गए पंचायत में कोई कार्य स्वीकृत नही हुई है। पंचायती राज व्यवस्था भूपेश सरकार में बंद पड़ी है। इस बजट में पंचायतों के विकास कार्य हेतु स्थान नही दिया गया है। पंचायतों में रोजगार उन्मूलक कार्य प्रभावित होगा। बजट पुरी तरह निराशाजनक है।

पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता अमितेश आर्य – ने कहा कि यह बजट पूर्ण रूप से निराशाजनक है। कांग्रेस की सरकार युवाओं को सिर्फ छलने का काम कर रही है। इस बजट में युवाओं के लिए कोई जगह नही दी गई है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिये किसी भी प्रकार से लाभदायक बजट नहीं हैं। भूपेश सरकार केवल घोषणा करने वाली सरकार है, जो केवल जनविरोधी कार्यो में संलिप्त है।

जिला कांग्रेस सचिव मकबूल खान – आमजनता के सपनेे को साकार करते हुए भूपेश सरकार अपना तीसरा बजट पेश किया है। परम्परागत ग्रामीण व्यवसायिक कौंशल को पुनर्जिवित करने 04 नये विकास बोर्डो का गठन तेलधानी, चर्मशिल्पकार, लौह शिल्पकार एवं रजककार क्रमशः किया गया है। युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने के उद्देश्य से यह बजट पेश किया गया है।

शहर अध्यक्ष भाजपा राणा प्रताप सिंह – यह बजट मुंगेली जिले के लिए निराशा लेकर आई है। मुंगेली को इस बजट में कोई स्थान नही दिया गया है। जिससे बजट को लेकर जिलेवासियों में भारी आक्रोश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button