STATE TODAY|श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश कुमार साहू
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – ग्राम सारिसताल में 9 कुंडात्मक श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा वाचिका बाल व्यास देवी स्वाति जी एवं सहायिका देवी प्रगति जी की मधुर वाणी में भगवान कृष्ण की कथामृत का पान करा रहे हैं इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश साहु ने कहा कि आज कथा प्रसंग में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ है । इस संसार में जब-जब धर्म को हानि पहुंचाने वाले आसुरी शक्ति बढ़ती है तो इस संसार मे भक्तों का पीड़ा हरने के लिए ईश्वर आते हैं । भगवान कृष्ण अपने बाल रूप में लीला के माध्यम से हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं बाल रूप में वह दूध दही मक्खन की चोरी कर के स्वयं खाते हैं और अपने शखाओं को भी खिलाते है । गौ माता के गोरस दूध दही मक्खन व घी में पहला अधिकार बच्चों का है पर आज सर्वदेव मई गौ माता को हम अपने घरों से निकाल रहे हैं तो बच्चों को दूध दही मक्खन घी कहां से मिलेगा ? यह चिंतन का विषय है भगवान कृष्ण ने 5000 वर्ष पूर्व कहा था कि अहिंसा परमो धर्मः। धर्म हिंसा तथैव च । अर्थात अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उससे भी श्रेष्ठ है । कार्यक्रम में आचार्य पं दिलीप पांडे पं दिनेश गिरी गोस्वामी विश्वनाथ साहू संतोष साहू धन्नू साहू रामेश्वर साहू उमेश साहू एवं भारी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे