STATE TODAY|भाजपा नेता ने साधा सरकार पर निशाना,गरीबों को चावल देने में भेदभाव कर रही है भूपेश सरकार:सुशील यादव
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी –भाजपा महामन्त्री सुशील यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लिए निशुल्क में चावल वितरण करने का निर्णय लिया गया है मोदी जी के द्वारा इसमें भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीब जनता की चावल में भी हेराफेरी कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं कई परिवारों के राशन कार्ड में आवंटन ही नहीं दिया गया है उन परिवारों को चावल ही नहीं मिल रहा है यदि मिल भी रहा है तो उसमें भी कटौती करके दे दिया गया है गरीब जनता के चावल में भी आरक्षण लागू किया गया है प्राथमिकता राशन कार्ड में यदि 4 व्यक्ति है तो उन्हें सिर्फ 5 किलो ही चावल मिलेगा पांच व्यक्ति हैं उन्हें 15 किलो चावल और 6 लोग हैं उनको 18 किलो चावल मिल रहा है जबकि 06 व्यक्ति वाले कार्ड धारियों को 30 किलो चावल मिलना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा भेजा गया है चावल जनता के हित में इसमें भी नियत खोरी कर रहे हैं भूपेश बघेल दो से तीन व्यक्ति वाले राशन कार्ड धारियों को चावल ही नहीं मिल रहा है उनके लिए चावल की आवंटन नहीं भेजा गया है ऐसे कई घर में दो-तीन राशन कार्ड है लेकिन उन परिवार वालों को चावल ही नहीं मिल रहा है उनका आवंटन ही नहीं दिया गया है मुख्यमंत्री जी भारी अन्याय कर रहे हैं जनता के साथ कोरोना काल में ऐसे ही गरीब लोग जीवन यापन करने में त्राहि-त्राहि हो रहे हैं और भूपेश बघेल गरीबों के चावल खाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं दूसरे को भ्रष्टाचार कहने वाले भूपेश बघेल खुद गरीबों के चावल में भ्रष्टाचार करने में संलिप्त है केंद्र सरकार के द्वारा पर व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से चावल राज्य सरकार को उपलब्ध कराया गया है इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं किया गया है गरीबों के हित में निर्णय लिया गया है लेकिन भूपेश बघेल गरीबों के हक को मार के चावल कम करके वितरण करा रहे हैं जो बहुत गलत है जनता कभी माफ नहीं करेगी जनता की आह लगेगी भूपेश बघेल जी ऐसे घटिया सोच रखने वाले लोगो की कड़ी निंदा करता हूं और मांग करता हूं सभी गरीबों का हक की पूरी चावल मिलना चाहिए।