STATE TODAY|पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए हमले के विरोध में,भाजपा कार्यकर्ता देंगे एक दिवसीय धरना,कोविड के नियमों का पालन करते हुए करेंगे विरोध प्रकट
मुंगेली/पश्चिम बंगाल मे तृणमूल कांग्रेस टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा नतीजे आने के कुछ घंटों बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गई तथा अनेककार्यकर्ता घायल हो गए हैं। आतंक बरपाते हुए भाजपा कार्यालय को भी जला दिया गया
जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने बताया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अपने जीत को तथा नंदीग्राम में हार को पचा नहीं पा रही है। चुनाव में हार जीत होते रहती है लेकिन मर्डर नहीं होते। जबकि परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर ममता बनर्जी के सह पर हमला किया जा रहा है। इन सब के विरोध में राष्ट्रीय भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर एवं प्रदेश भाजपा के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 5 मई बुधवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोविड-19 का पालन करते हुए जिले के सभी 9 मण्डलों में अपने अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा हेतु आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।