STATE TODAY|भाजपा का धरना प्रदर्शन,देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर में कांग्रेस द्वारा धूमिल करने की साजिश की जा रही है:विनय साहू
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के आवहान पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन विनय साहू ने अपने निज निवास तहसील चौक लोरमी में अन्य भाजपा पदाधिकारीयो के साथ किया।धरना के विषय में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सरगुजा जिला प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ विनय साहू ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा टूलकिट गुप्त दस्तावेजों के माध्यम से दस्तावेज तैयार कर कांग्रेस द्वारा विश्वभर में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं को भेजा गया और दस्तावेजो के माध्यम से भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करके कूटरचित षणयंत्र के तहत कांग्रेस द्वारा किया गया जिसका खुलासा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा विगत दो, तीन दिनों पूर्व किया गया, इस टूलकिट गुप्त दस्तावेजों में कोरोना वैश्विक महामारी में कांग्रेस के द्वारा वैक्सीन को बदनाम कर लोगों को न लगाने का भ्रामक प्रचार किया गया जो बाद में मीडिया में इनके रास्ट्रीय नेताओ द्वारा चीख चीख कर चिल्लाया गया कि वैक्सीन न लगाया जाये और आज मीडिया के माध्यम से जानने को मिलता उनके ही नेतागण वैक्सिन लगवा चुके है कि साथ ही टूल के दस्तावेज के बारे में विनय साहू ने बताया कि यह दस्तावेज के माध्यम से कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को बकायदा निर्देश दिया कि कोरोना के न्यू म्युमेंट को इंडियन स्टेन वायरस,एवं वायरस को मोदी वायरस कहां जाएं,करोना से मौत हुई लोगों का जलते शवो का नाटकीय प्रस्तुति करण हो,शवो का फोटो लेकर फोटो को अंतरराष्ट्रीय देशों के मिडीया में भेजे, और भारतवासियों की धार्मिक आस्था कुंभ मेला को सुपर स्पेडर के रूप में प्रस्तुत करे यह विभिन्न देशविरोधी बाते कांग्रेस की टूलकिट गुप्त दस्तावेजों में शामिल है,इसी बौखलाहट के कारण कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाया गया जिसके विरोध में पूरे प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संकेतिक रूप से किया गया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र साहू,भाजपा मंडल महामंत्री गोंड़खमहि, विनोद सिंह राजपूत पूर्व पार्षद,गणेश साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा,तामेश्वर साहू अध्यक्ष युवामोर्चा गोंड़खमहि, वसीम अली अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,देवेंद्र केशरवानी जिला मीडिया प्रभारी,पारितोष राजपूत,ओमकार राजपूत, राजेश निषाद सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।