भाजयुमो ने स्वर्ण जयंती स्तंभ में मनाया शहीद दिवस,भगत सिंह,राजगुरु एवँ सुखदेव के बलिदान को सभी ने किया याद,शहीदों के बलिदान से ही हमें मिली है आजादी:अमितेश आर्य
मुंगेली/भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेली ने शहीद दिवस को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी। आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन किया गया , मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस अवसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर , जिला महामंत्री अमितेश विज्जु आर्य , जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुराग सिंह , राकेश साहू , बीजेपी से कोतुमल ददवानी , रामशरण यादव , सुनील पाठक , आसिफ खोखर , जिला मंत्री करन सिंह , शौरभ बाजपेयी ,यश गुप्ता , सुमित तम्बोली ,शेषनारायण मोहले ,रवि साहू ,आदर्श जायसवाल ,सन्तोष जागड़े , विश्वनाथ साहू , नानेश साहू , उत्कर्ष पाठक ,लवी सलूजा ,शुभम दिक्सित ,नागेश साहू ,कौशल साहू ,दीपक सोनकर ,शंशाक तिवारी ,पवन मिश्रा , केशव गोयल आदि उपस्थित रहे ।।