STATE TODAY|देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए फ़ोटो को शोसल मीडिया में पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ,भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन,FIR एवँ गिरफ्तारी की किये मांग
मुंगेली/ सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर गलत फ़ोटो बनाकर वायरल करने के मामले को लेकर मुंगेली भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है और कार्यवाही की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में ज्ञापन दिया हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि फेसबुक, सोशल मीडिया में बिलासपुर निवासी किसी आनंद राम कुमार तिवारी (https://www.facebook.com/anand.tiwari.77920526 ) के द्वारा सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के चित्र को विकृत करते हुए अभद्र टिप्पणी के रूप में प्रदर्शित किया गया हैं इस पोस्ट को वायरल करने वाले व्यक्ति एवं लाईक शेयर करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत किया हैं।
युवा मोर्चा ने ज्ञापन देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के खिलाफ उनके चित्र को गलत तरीके से दर्शाने वाले तथा उस पोस्ट को लाइक एवं शेयर करने वालों पर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए क्योकि ये शख्स लगातार ऐसे पोस्ट करता रहता है।वही इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने कहाकि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सोशल मीडिया में किये गए अभद्र टिप्पणी मामले में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसपर जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
इस दौरान भाजपा मुंगेली जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक,वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश शुक्ला,भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण खांडेकर,जिला महामंत्री अमितेश आर्य,सौरभ बाजपेयी,विनोद यादव,आनंद देवांगन,जितेंद्र दावड़ा सहित भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे