देवांगन समाज द्वारा ब्लाक स्तरीय माँ परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया,विधायक आशीष छाबड़ा एवँ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन हुए शामिल
संजु जैन बेमेतरा:देवरबीजा:देवरबीजा नगर देवांगन समाज एवं ब्लाक देवांगन समाज के तत्ववाधान में देवरबीजा में 11 साल बाद ब्लाक स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव बडे़ धुमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, अध्यक्षता.गिरिश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ
संगठित होने से समाज की दिशा व दशा होती है तय
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि समाज को संगठित होना बहुत जरूरी है। संगठित होकर ही समाज दिशा व दशा तय होती है।,हमें समाज की कुरीतियों को छोड़कर नई विचारधारा को ग्रहण करना चाहिए जो समाजहित में हो।वही इस दौरान विधायक के द्वारा सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये देने का घोषणा किया
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि हमारे समाज के पुरातन व्यवसाय परिवर्तन कर उसे नई तकनीकी के तहत अपने व्यवसाय को नई ऊर्जा दिया जाना आज समय की मांग है।
मां परमेश्वरी की पूजा कर निकाली भव्य शोभायात्रा
सर्वप्रथम मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई, फिर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो कि नगर के परमेश्वरी भवन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल में पहुंची। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
18 फरवरी 2021 को ब्लाक देवांगन समाज साजा एवं नगर देवांगन समाज देवरबीजा द्वारा देवरबीजा में आयोजित रक्तदान शिविर में 29 यूनिट रक्तदान हुआ
रक्तदान शिविर में देवांगन समाज के बंधुओ एवं अन्य समाज के बंधुओ द्वारा रक्तदान किया गया
छ. ग. देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन जी ने भी नगर में पहुंचते ही सर्व प्रथम अपना रक्तदान किए
.
रक्तवीरो का भी सम्मान किया गया
जिसमे गजाधर साहू साजा38 बार रक्तदान, वर्षा गौतम बेमेतरा29 बार, नीतू कोठारी बेमेतरा 27 बार,एशन शेख देवकर ,रूपेश राजपूत बीजा 21 बार रक्तदान
ब्लाक अध्यक्ष देवांगन समाज साजा मुकेश देवांगन,अध्यक्ष नगर देवांगन समाज देवरबीजा रामसहाय देवांगन
अशोक देवांगन, दिनेश देवांगन, प्रेम देवांगन (रक्तदान शिविर प्रभारी)
जिले के साजा ब्लॉक के अध्यक्ष मुकेश देवांगन व बेमेतरा ब्लॉक, साजा ब्लॉक,बेरला ब्लॉक के सामाजिक लोग शामिल हुए
इस कार्यक्रम में उपस्थित
अति विशिष्ट अतिथि प्रदीप देवांगन अध्यक्ष प्रदेश कल्याण समाज, धनश्याम देवांगन संरक्षक प्रदेश देवांगन कल्याण समाज,
विशिष्ट अतिथि टी आर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा श्री मती सुनीता नोहर देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत देवरबीजा, महेंद्र देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज बेमेतरा,
श्रीमती ममता देवांगन अध्यक्ष जिला महिला प्रकोष्ठ ,रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला ,श्री मती केशर सोरी सदस्य जनपद पंचायत बेरला ,
श्रीमती दीपिका हरिशंकर देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत डोंगीतराई ,नोहर देवांगन, नेकपाल,हेमलाल,एवं समस्त देवरबीजा ब्लाक एवं नगर देवांगन समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ