Uncategorized
BREAKING..कार और ट्रक के आमने सामने भिडंत,कार सवार 2 लोगो की मौके पर मौत,पुलिस पहुँची घटनास्थल
छत्तीसगढ़
धमतरी/धमतरी जिले के ग्राम डांडेसरा के पास एक कार और ट्रक में आमने सामने से जबरदस्त भिंडत हो गई…..इस हादसे में कार सवार दो लोगो की मौत हो गई….वही घटना की जानकारी मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा….बताया जा रहा है कि रायपुर और महासमुंद के रहने वाले चायपत्ती के कारोबारी दो लोग कार में सवार होकर रायपुर से जगदलपुर जा रहे थे….वही डांडेसरा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से भिंडत हो गई….हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत ईलाज के लिए रायपुर ले जाते समय हो गई….इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया….फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है