छत्तीसगढ़

BREAKING –CG CHAMBER ELECTION|जय व्यापार पैनल को व्यापारियों ने दिया बंपर जीत का तोहफा,सालों से काबिज़ एकता पैनल का वर्चस्व टुटा

रायपुर/छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. बरसों से चैम्बर की सत्ता पर काबिज़ एकता पैनल का वर्चस्व टूट चूका है और जय व्यापार पैनल ने ज़बरदस्त और बंपर जीत हासिल की है. जय व्यापार पैनल के सभी सदस्यों ने भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष – अमर पारवानी को अपना नेता चुना है, वहीँ जय व्यापार पैनल के ही अजय भसीन को महामंत्री एवं उत्तम गोलछा को कोषाध्यक्ष के पद पर जीत मिली है. यही नहीं राजधानी से जय व्यापार पैनल के 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने भी भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.जय व्यापार के अमर पारवानी ने एकता पैनल के योगेश अग्रवाल को बड़े अंतर से शिकस्त देते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की है।वही चुनाव परिणाम आने के बाद राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जय व्यापार पैनल के समर्थकों में हर्ष का माहौल है

जय व्यापार पैनल से ये जीते

अध्यक्ष – अमर पारवानी

महामंत्री – अजय भसीन
कोषाध्यक्ष – उत्तम गोलछा

जिला मंत्री – 1 शंकर बजाज, 2 नीलेश मूंदड़ा, 3 प्रशांत गुप्ता, 4 जितेंद्र गोलछा, 5 दिनेश पटेल, 6 राजेन्द्र खटवानी, 7 लोकेश साहू, 8 जनक वाधवानी

जिला उपाध्यक्ष -1 महेश दरयानी, 2 कन्हैया गुप्ता, 3 टी श्रीनिवास रेड्डी, 4 नरेंद्र हरचंदानी, 5 पाल सिंह छाबड़ा, 6 अमृत लाल पटेल, 7 मनोज जैन, 8 हीरा माखीजा

अमर पारवानी बोले “अब खूब बढ़ेगा व्यापार – आ गया जय व्यापार”

जय व्यापार पैनल की ज़बरदस्त और बंपर जीत हासिल करने पर खेमे में ज़बरदस्त ख़ुशी का माहौल है. देर रत जश्न का माहौल शुरू हो चूका है और ढोल नगाड़ों की थाप पर उत्साह और ख़ुशी ज़ाहिर की जा रही है. वहीँ जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद पर विजेता अमर पारवानी ने सभी व्यापारी भाइयों और अपने पैनल के साथियों समेत मीडिया,पुलिस, प्रशासन एवं सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया है. आभार प्रकट करने के बाद उन्होंने कहा की “अब खूब बढ़ेगा व्यापार – आ गया जय व्यापार”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button