STATE TODAY|बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज ने कोरोना की बढ़ते रफ्तार को देखते हुए सामाजिक सामूहिक विवाह एवं अन्य कार्यक्रम किये स्थगित
मुंगेली/बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन 3738 छत्तीसगढ़ प्रांत केंद्रीय समिति के द्वारा प्रस्तावित, सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 26 अप्रैल स्थान-हथनीकलां माँ दुर्गा मंदिर में निर्धारित किया गया था। जिसकी तैयारी में सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर विगत कुछ महिनों से समाज के परिक्षेत्र एवं इकाई पदाधिकारियों समेत समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज के विभिन्न संघ- संगठनों के लोग तैयारियां में युद्ध स्तर पर लगे थे। किन्तु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश धारा 144 लागू होने एवं कोरोना महामारी के विक्राल रूप ले लेने के कारण इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अनुमति नही मिलने की वजह से स्थगित किया जा रहा है।
👉🏻माँ दुर्गा मंदिर हथनीकलां स्वर्ण जयंती कार्यक्रम भी अगले आदेश तक स्थागित किया जाता है स्थिति सामान्य होने पर यह कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया जाएगा।
👉🏻प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष दारा सिंह राजपूत के सहमति से केंद्रीय महासचिव लखन सिंह राजपूत ने दी।
👉🏻साथ ही समाज के उन प्रबुद्धजनों,जिन्होंने समाज के इस पुनीत कार्यक्रम में अपने पुत्र -पुत्रियों के विवाह करने का निर्णय लिया था उनको सूचना दे दिया गया है तथा उनकी सहमति भी प्राप्त हो गया है।
उक्त जानकारी केन्द्रीय मिडियाप्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने दी।