छत्तीसगढ़
CG COVID UPDATE:-होली के दिन छत्तीसगढ़ में 1423 कोरोना मरीज मिले –18 लोगों की हुई मौत
रायपुर/सोमवार को छत्तीसगढ़ में 1423 कोरोना मरीज मिले हैं,तो वहीँ प्रदेश में सोमवार को ही 419 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. इसके साथ ही अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 20181 हो गयी है.सोमवार को भी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित दुर्ग में ही मिलें है. दुर्ग में हालात ठीक नहीं हो रहें है. वहीं प्रदेश में सोमवार को 18 लोगों की मौत भी हुई है.
जिलेवार आंकड़ा
दुर्ग में फिर 4 लोगों की मौत हुई है,जबकि मौत के आंकड़े रायपुर में ज्यादा है। राजधानी में सोमवार को सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजनांदगांव में 3,धमतरी में 2,बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा में 1-1 लोगों की मौत हुई है।