छत्तीसगढ़
CG COVID UPDATE|छत्तीसगढ़ में मिले 2665 नए मरीज़,22 की हुई मौत – दुर्ग में हालात बेकाबू – जिलों का आंकड़ा यहां देखे
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2668 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 570 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 22 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4048 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा मरीज़ दुर्ग जिले से मिल रहे है। शुक्रवार को भी राजधानी से ज्यादा मरीज दुर्ग से मिले है। राजधानी रायपुर में 689 और दुर्ग से 988 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।
देखिये जिलेवार आंकड़ें
शुक्रवार को 2665 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 34 हजार 778 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 15 हजार 423 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 15307 हो गई है।