STATE TODAY|बीजेपी के घोषणा समिति के अध्यक्ष विजय बघेल का हुआ नगर आगमन,नगर विधायक पुन्नूलाल मोहले के साथ नगर भ्रमण कर युवाओं,व्यापारियों एवं विभिन्न समाजों सहित आम नागरिकों से घोषणा पत्र में शामिल करने लिए गए सुझाव,पूरे बहुमत से बनेगी प्रदेश में भाजपा की सरकार:विजय बघेल
मुंगेली / भारतीय जनता पार्टी प्रदेश घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं सांसद विजय बघेल ने मुंगेली में विभिन्न समाजों,व्यापारियों व युवाओं एवं चिकित्सकों से मिलकर उनका सुझाव घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु लिया। विधायक पुन्नूलाल मोहले,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,द्वारिका जायसवाल, गिरीश शुक्ला उपस्थित रहे।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष व सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं से घोषणा पत्र हेतु सुझाव लिया। इसके पश्चात वे स्वामी आत्मानन्द स्कूल मुंगेली में परीक्षा हेतु पहुँचे युवाओं से स्कूल के बाहर बातचीत कर उनका सुझाव लिया। इसके बाद वे महाराणा प्रताप चौक पड़ाव में बाबा जी होटल संचालक संतोष वैष्णव से उनके दुकान पहुँचकर चुनाव घोषणा पत्र हेतु सुझाव लिया। वे मलहापारा में नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह के नेतृत्व में मल्लाह समाज के लोगों ने ,झूलेलाल धाम परिसर में सिंधी समाज के लोगों ने, आंनद देवांगन के निवास में देवांगन समाज ने,चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजकुमार वाधवा के निवास में व्यापारियों ने,तथा गर्ग अस्पताल में चिकित्सकों व स्टॉफ ने सुझाव दिया। विजय बघेल ने विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर उनसे भी सुझाव लिया। उन्होंने नागरिकों से घोषणा पत्र में सुझाव देने हेतु जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9584656500 पर सुझाव आमंत्रित किया। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,गिरीश शुक्ला,निश्चल गुप्ता, प्रेम आर्य,द्वारिका जायसवाल, मोहन भोजवानी,तोखन साहू,लोकनाथ सिंह,शिवप्रताप सिंह,शिवकुमार बंजारा, उमाशंकर साहू,नितेश भारद्वाज,सुनील पाठक, कोटूमल दादवानी, नंदकुमार सिंह,भूपेंद्र सिंह,आनंद देवांगन,शीलू साहू,लक्ष्मी ठाकुर,अंजना जायसवाल,तरुण खाण्डेकर,राघवेंद्र सिंह बब्बू,अमितेष आर्य,करण सिंह,वैभव ताम्रकार आदि उपस्थित थे।