मुंगेली

चेम्बर चुनाव:प्रेम आर्य को मिली बड़ी जीत,जिला उपाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित,समर्थकों ने जताया हर्ष,प्रेम आर्य ने सभी व्यपारियों का जताया आभार

मुंगेली/मेरा धर्म व्यापार,मेरा कर्म मेरा व्यवहार, और व्यपारी मेरा परिवार है जैसे सिद्धान्तों को लेकर चलने वाले प्रेम आर्य ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवँ इंडस्ट्रीज के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है।गौरतलब हो कि प्रेम आर्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स से करीब 40 सालों से जुड़े हुए है वे मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स के 2 बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं अध्यक्ष रहते हुए इन्होंने व्यपारियो के साथ बैठकर कार्य मंत्रणा करते हुए उनके परेशानियों से अवगत होते हुए अपने कार्यकाल में व्यापारी हित मे अनेको कार्य किये।प्रेम आर्य ने जिस तरह से सभी व्यपारियों से मधुर संबंध स्थापित किये उसी के चलते इन्हें हर समय व्यपारियों का भरपूर साथ और सहयोग मिलते आया है।इस बार भी प्रदेश स्तर में होने वाले चेम्बर चुनाव के दौरान प्रेम आर्य के द्वारा एकता पैनल के तरफ से जिला उपाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए जिले के व्यपारियों के बीच पहुंचे और उनसे सहयोग करने की अपील की। जिसके बाद सभी व्यपारियों ने एकजुटता दिखाते हुए आगे आकर प्रेम आर्य को सहयोग प्रदान करने सहमति प्रदान करने की बात कहते हुए मतदान के दिन बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रेम को अपना भरपूर प्रेम दिया जिसके फलस्वरूप जिला उपाध्यक्ष के पद पर प्रेम आर्य ने बड़ी जीत दर्ज की श्री आर्य के जिला उपाध्यक्ष बनने से पूरे व्यापारी जगत में हर्ष का माहौल है सभी ने इस बड़ी जीत के लिए प्रेम आर्य को बधाई दिए है।

वही जिला उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद नगर पहुंचे प्रेम आर्य का रायपुर रोड स्थित SNG कॉलेज के पास व्यापारी एवँ समर्थकों ने उनका आतिशी स्वागत किया,ढोल नगाड़े और आतिशबाजी करते हुए सभी ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया ततपश्चात प्रेम आर्य का काफिला रैली के रूप में नगर में प्रवेश करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया इस दौरान नगर में जगह-जगह व्यपारियों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया।पूरे नगर में जिस तरह से प्रेम आर्य को लोगों का स्नेह मिला इसके लिए प्रेम आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि जिले के व्यपारियों ने जिस तरह से मुझ पर एक बार फिर अपना भरोषा जताते हुए मुझे इस पद तक पहुंचाया है इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही जो भरोषा और विश्वास मेरे प्रति व्यपारियों का है उसका मैं सम्मान करते हुए व्यापारी हित मे सदैव कार्य करता रहूंगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button