छत्तीसगढ़:सीएम बघेल की मौजूदगी में कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद कैबिनेट ने लिया ये बड़ा निर्णय….जानिए क्या है पूरी खबर
रायपुर/छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में हुई कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
लिया गया ये बड़ा फैसला
बैठक के बाद कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल प्रदेश में स्कूल कालेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आंगबाड़ी भी बंद रखी जाएगी। चौबे ने बताया कि होली त्योहार मनाने के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।
प्रदेश में नहीं लगेगा लाकडाउन या नाइट कर्फ्यू
कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रवींद्र चौबे प्रदेश में लाकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इससे रोजकमाने खाने वाले गरीब तबके को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेटिंग व मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है, निर्देशों का उलंघन करने सख्ती की जाएगी। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स के पालन करने की अपील की।