STATE TODAY|छत्तीसगढ़:भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई संपन्न,इन मुद्दों पर हुई चर्चा….
रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई अहम फैसले भी लिए गए।बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना,अतिशेष धान की नीलामी,नान के चावल नीलामी की दरों के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस दौरान केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि चीन के साथ हुई झड़प में शहीद होने वाले कांकेर जिले के शहीद गणेश राम की बहन गंगा कुंजाम को सहायक ग्रेड 3 पर नियुक्ति देने का फैसला लिया गया है।
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
– राजनीतिक आंदोलन से संबंधित 16 प्रकरणों की वापसी का निर्णय
– मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। धान के स्थान पर यदि कृषक प्लांटेशन करेंगे तो प्रति एकड़ दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
– राजीव गांधी न्याय योजना पर चर्चा। किसानों को हर साल 9 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे। सोयाबीन, तिल, कुटकी,रागी और रामतिल के फसलों को भी योजना के दायरे में लाया गया। योजना में दायरे में अब कुल 13 फसलों को लाया गया।
– धान के स्थान पर यदि किसान दूसरी फसलों का पंजीयन कराता है तो उन किसानों को नौ की जगह दस हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा।
– गोधन न्याय योजना के तहत गोबर से अन्य वैकल्पिक खाद्य बनाने का फैसला। वर्मी कंपोस्ट बनाने में 45 से 60 दिन लगते हैं। जैविक खाद्य को 6 रुपये प्रति किलो के हिसाब से किसानों को दिया जाएगा।
– डिप्टी कलेक्टर से संयुक्त कलेक्टरों के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।
– तृतीय श्रेणी के पदों में अनुकंपा नियुक्ति की दस फीसदी सीमा के नियम में शिथिलीकरण का निर्णय लिया गया। एक हजार से ज्यादा आवेदन लंबित।
– छत्तीसगढ़ के शेड्यूल एरिया में होने वाले चने के वितरण के लिए नैफेड से खरीदी का निर्णय।
– मंत्रिमंडल ने उप मंत्रिमंडलीय समिति के अतिशेष धान की नीलामी और नान के चावल नीलामी की दरों के प्रस्ताव पर मुहर।
– कस्टम मिलिंग के लिए तीन माह का बफर स्टॉक रखने का निर्णय
– विवेकानंद विद्यापीठ रायपुर के भवन के नियमितीकरण शुल्क में छूट का निर्णय
– राजनांदगांव में सोलर प्लांट पार्क विकसित करने 377 हेक्टेयर भूमि ऊर्जा विभाग को रियायती दर पर देने का फैसला।