छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ इंटक के पदाधिकारियों ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को ज्ञापन सौपकर विवेकानंद एयरपोर्ट के निजीकरण का किया विरोध,साथ ही किये कई मांग

रायपुर – भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) छः ग प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरजीत सिंह पूरी को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जो छत्तीसगढ़ की आन बान शान है जिसका निजीकरण मोदी सरकार द्वाराव किया जा रहा है जिसके विरोध कर ज्ञापन दिए
श्री दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ियो के लिए दुर्भाग्य की बात है देश के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट जो छत्तीसगढ़ की आन बान शान है जिसको निजी करण कर उद्योगघरानो के हाथों में सौंपा जा रहा है जिसका हम घोर विरोध करते है अगर निजीकरण को खत्म नही करते हैं तो हम भविष्य में केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ आगमन पर विरोध करने में बाध्य होंगे वही स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को राष्ट्रीय दर्जा की मान्यता दी जाने की मांग करते हुवे बताया कि आज रायपुर एयरपोर्ट पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ी है यात्रियों के सुविधाओं एवं अन्य नाम पर कई एवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके हैं किंतु दुर्भाग्य है कि आज तक यहां से अंतराष्ट्रीय उड़ान की अनुमति नहीं दिया गया है जिस पर राष्ट्रीय उड़ान भरने की अनुमति दिया जाए साथ ही एयरपोर्ट में होन वाले एलाउंसमेंट राज्य की राज्य भाषा छत्तीसगढ़ी में करने की निर्देश करने व प्लेन के अंदर भी छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद की जाने एयरपोर्ट एवं प्लेन में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी छत्तीसगढ़ी भाषा में वार्तालाप करने बात करने निर्देशित करने की मांग इंटक प्रादेशउपाध्यक्ष टिकेंद्र सिंह ठाकुर,युवा इंटक कार्यकारी अध्यक्ष के सूरज,असंगठित इंटक कार्यकारी अध्यक्ष उमेश रगड़ें, असंगठित इंटक प्रदेशमहामंत्री पुरषोत्तम बंजारी,युवा नेता विजय गोलू गवली,असंगठित इंटक प्रदेश सचिव महेश यादव,युवा इंटक जिलाध्यक्ष भावेश दीवान,महिला इंटक अध्यक्ष आयेसा खान,इंटक जिलाध्यक्ष मनीष राव इंटक नेता कृष्ण कुमार यादव,देवानन्द वर्मा,पंकज तिवारी,हरीश गोसाई,मुकेश कुमार सहित पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button