छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा सहायक प्रध्यापक भर्ती में हुए अनिमितता एवँ भ्र्ष्टाचार की जांच की मांग को लेकर युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
मुंगेली/छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा2019 में हुए अनिमितता एवँ भ्र्ष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलक्ट्रेट पहुंच डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया इस बारे में जानकारी देते हुए नगर महामंत्री रामशरण यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा सहायक प्राध्यापक भर्ती में भारी अनिमितता की गई है जिन अभ्यर्थियों का नाम जारी की गई सूची में रहा है उन्हें साक्षात्कार में ना बुलाकर जो अनुपस्थित रहे हैं उन्हें साक्षात्कार में शामिल किया गया है जिससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है।आयोग के द्वारा जिस तरह से पूरे साक्षात्कार को कराया गया है उसमें पारदर्शिता का कोई ध्यान नही रखा गया है और ना ही किसी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियो ग्राफी कराया गया है जिससे कई सन्देहों को जन्म दे रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विश्वशनियता पर भी बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है।वही इस पूरे मामले से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पल्ला झाड़ते हुए स्वयं को ही क्लीनचिट दे रहे है भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने एवँ विषय की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करने की मांग की गयी है इस दौरान
नगर भाजपा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,नगर भाजपा महामंत्री रामशरण यादव,भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू,मिथलेश केशरवानी, आसिफ खोखर,अमरनाथ देवांगन,अनुराग सिंह,हरिश्चंद्र यादव,करन ठाकुर,अनीश जैन,राजहंस तम्बोली,केशव गोयल,अंकित सिंह,उमाशंकर बघेल उपस्थित रहे