STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ,खेतों में पौधारोपण करने वाले किसानों को आगामी तीन वर्ष तक प्रति एकड़ मिलेगा 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
मुंगेली/पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देनें एवं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करनें के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 06 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का औचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से निश्चित ही गांवों और वन क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी। उन्होने कहा कि राज्य में वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने हेतु भू-राजस्व संहिता में निजी भूमि पर वृक्षारोपण किये गये वृक्षों की कटाई के प्रावधान वर्ष 2002 में किये गये थे,किन्तु कुछ प्रजातियों के वृक्षों को छोड़कर अभी भी वृक्षों की कटाई की अनुमति प्राप्त करना अत्यंत दुष्कर कार्य है। इसका दुष्परिणाम यह हो रहा है,कि इस संपत्ति का कोई उपयोग नही हो पा रहा है तथा लोग अपनी भूमि पर वृक्षारोपण नहीं करना चाहते। अतः वृक्षारोपण कार्य को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत नागरिकों को पौधा लगाने एवं काटने हेतु राजस्व एवं वन विभाग को सूचना देने मात्र की आवश्यकता होगी। स्वयं द्वारा रोपित पौधे को काटने हेतु किसी विभाग के अधिकारी से किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जायेगा तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी। जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष से विडियों कांफ्रेसिंग में
कलेक्टर पी.एस एल्मा, वनमण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे,जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास,कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के. ब्यौहार सहित जिले के कृषकगण शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हो,यदि वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं तो उन्हे आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। विडियों कांफ्रेसिंग में शामिल जिले के कृषक रूपलाल कोसरे,अमित तिवारी,सुरेन्द्र पाण्डेय,कमलेश पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय,विवेक मिश्रा,अशीष मिश्रा,पुनदास भारद्वाज,घासीराम साहू और हरप्रीत सिंह ने किसानों के समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू करने पर उन्होने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और योजना के लागू होने पर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने किसानों से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना का लाभ लेने हेतु खाली पड़ी हुई जमीन पर पौधारोपण करने की सलाह दी।