STATE TODAY|मुख्यमंत्री,प्रदेश प्रभारी,सहप्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक,”मेरा बूथ कोरोना मुक्त” अभियान चलाएगी प्रदेश सरकार
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सहप्रभारी चंदन यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में आयोजित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षगणों की महत्वपूर्ण बैठक में मुंगेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस शामिल हुए सहित सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष गण जुड़े रहे इस दौरान कोरोना से जितने के लिए अहम फैसले लिए गए । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा सभी जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष से चर्चा किये इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह ने कोविड 19 को लेकर मुख्यमंत्री मुंगेली जिले के व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की । मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरी ताकत के साथ खड़ी है श्री बघेल ने टिकाकरण में गति लाने के साथ कहा है कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत कार्य करे इसे नारा भी दिए और इस अभियान की जल्द से जल्द शुरुआत करने की बात कहे और साथ ही कहा है कि संगठन के लोगो को जरुरतमंद के लोगो की सेवा करे उनके तकलीफों को दूर करे साथ ही साथ इस आपदा के अवसर में पूरे संगठन के साथी लोगो के साथ खड़े रहे सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सनी के लिए लोगो को जागरूक करे,
इस दौरान कोरोना को लेकर जिला की जानकारी भी लिए बैठक में मुंगेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय यादव,मुंगेली शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा सहित सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष वर्चुअल बैठक में जुड़े रहे।